दुबई के शासक से राजकुमारी हया के तलाक़ और अरबों की रक़म की पूरी कहानी
दुबई के शासक से राजकुमारी हया के तलाक़ और अरबों की रक़म की पूरी कहानी
ब्रिटेन के अदालती इतिहास में इसे सबसे बड़ा तलाक़ केस कहा जा रहा है. अलग हो चुकी पत्नी से मामला सुलझाने के लिए दुबई के अरबपति शासक पर 55 करोड़ पाउंड की देनदारी आई है, यानी लगभग 5500 करोड़ या 55 अरब रुपये.
ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने मंगलवार को राजकुमारी हया बिंत अल-हुसैन से सेटलमेंट की राशि 25 करोड़ पाउंड तय की है. हया 47 साल की हैं और वो जॉर्डन के पूर्व किंग हुसैन की बेटी हैं.
शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रधानमंत्री हैं. वो घुड़दौड़ की दुनिया की दिग्गज हस्तियों में भी गिने जाते हैं. उन्होंने कुल छह शादियाँ कीं.
हया उनकी पत्नियों में सबसे छोटी थीं. ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने जो फ़ैसला सुनाया है उसके मुताबिक़ राजकुमारी हया को दी जाने वाली रक़म से उनकी दो संपत्तियों के रख रखाव का खर्च पूरा किया जाएगा.
साथ ही इसमें 'सुरक्षा बजट', छुट्टियों, एक नर्स और एक नैनी का वेतन और उनके रहने का इंतज़ाम, परिवार के लिए बख़्तरबंद वाहन और पालतू जानवरों का ख़र्च शामिल है.
फ़ैसले में दो बच्चों को सालाना 56 लाख पाउंड देने को भी कहा गया है. दो बच्चों में से एक 14 साल की बेटी और एक नौ साल का बेटा है. उन्हें 29 करोड़ पाउंड की गारंटी भी दी जानी है. राजकुमारी हया अपने बच्चों के साथ साल 2019 में दुबई से भाग गई थीं और ब्रिटेन आ गईं थीं.
दुबई के शाही परिवार के लिए अदालत में चला यह लंबा मामला है. राजकुमारी हया जब ब्रिटेन आईं तो उन्हें धमकियाँ मिलती रहती थीं. हया के पास मैसेज आता था कि 'तुम चाहे जहाँ रहो, हम वहां भी पहुँच सकते हैं'. इसके बाद से ब्रिटेन में उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
इसी साल अदालत ने फ़ैसला दिया था कि शेख़ मोहम्मद ने राजकुमारी हया, उनके बॉडीगार्ड और लीगल टीम के मोबाइल फ़ोन अवैध तरीक़े से हैक किए थे.
इस हैकिंग में पेगासस के इस्तेमाल की बात सामने आई थी. तलाक़ पर फ़ैसला सुनाते हुए जस्टिस मूर ने राजकुमारी हया की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.
या ने आरोप लगाया था कि उनकी जान को ख़तरा है. ख़ासकर ये जानकारी होने के बाद कि शेख मोहम्मद अपनी दो अन्य बेटियों शेख लतीफ़ा और शेख शम्सा को उनकी मर्ज़ी के बिना दुबई ले आए हैं. 72 साल के हो चुके शेख मोहम्मद ने अपहरण के आरोपों से इनकार किया था.
हया ने अदालत में फ़ोर्स मैरिज प्रोटेक्शन ऑर्डर की मांग की थी, जो किसी व्यक्ति को शादी में ज़बरदस्ती रखे जाने से सुरक्षा देता है. इस सुनवाई में दुबई के शासक शेख मोहम्मद पेश नहीं हुए थे.
राजकुमारी हया बिंत अल हुसैन जॉर्डन के शाह अब्दुल्लाह की सौतेली बहन भी हैं और वो शेख़ मोहम्मद की छठी पत्नी हैं. दुबई और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए इस मामले को बहुत संवेदनशील समझा जा रहा है.
इस मामले पर इस महीने निजी सुनवाई भी हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने बयान जारी कर कहा था कि यह मुक़दमा उनके बच्चों की बेहतरी के लिए है न कि उनके तलाक़ के लिए या पैसे के लिए.
शेख़ लतीफ़ा का दुबई से भागना
दुबई के शाही परिवार के क़रीबी लोगों का कहना है कि शेख़ मोहम्मद और राजकुमारी हया के बीच पारिवारिक कलह की वजह उनकी 33 वर्षीय बेटी शेख़ा लतीफ़ा हैं, जिनकी मां शेख की एक दूसरी बीवी हैं.
शेख़ा लतीफ़ा पहले भी विवाद में रह चुकी हैं. कथित तौर पर उनके तौर-तरीक़ों पर रोक-टोक लगाई गई थी जिसके बाद उन्होंने घर से भागने की कोशिश की थी.
शेख़ लतीफ़ा के दोस्तों के अनुसार, पिछले साल उन्होंने भागने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय तट के नज़दीक अमीराती सेना ने उनके जहाज़ को पकड़ लिया था. दिसंबर में आयरलैंड की पूर्व राष्ट्रपति मैरी रॉबिन्सन के साथ एक बैठक के बाद वह नज़र नहीं आई हैं.
रॉबिन्सन संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समूह की पूर्व प्रमुख हैं और राजकुमारी हया की दोस्त भी हैं. उस बैठक के बाद शेख़ लतीफ़ा को 'मुसीबत' में बताया जा रहा था और कहा गया था कि वह 'अपने परिवार की प्यार भरी देखभाल' में हैं.
इसके बाद यूएई प्रशासन ने आरोपों के जवाब में शेख़ा लतीफ़ा के इलाज और रॉबिन्सन से मुलाक़ात की जानकारी जारी की थी.
पिछले साल मार्च में सामने आए 40 मिनट के वीडियो में शेख़ लतीफ़ा ने अपने ऊपर लगाई जा रही पाबंदियों पर बात करते हुए कहा था कि वो दुबई में नहीं रहना चाहतीं. उन्होंने अपनी बहन शम्सा का ज़िक्र करते हुए कहा था कि 2000 में वह ब्रिटेन में छुट्टी मनाने के दौरान भाग गई थीं.
शेख़ मोहम्मद और ब्रिटेन
उधर, शेख़ मोहम्मद के ब्रिटेन के साथ गहरे रिश्ते रहे हैं. वह ब्रिटेन की मशहूर सैन्य अकादमी सैंडहर्स्ट से स्नातक हैं.
महारानी एलिज़ाबेथ की तरह ही उन्हें भी घोड़ों से प्यार है और ब्रिटेन के घुड़सवार उद्योग की वह ताक़तवर शख़्सियत हैं.
उनके और उनके परिवार की ब्रिटेन में कई संपत्तियां हैं. उनके नेतृत्व के दौरान ही दुबई एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र और पर्यटन स्थल बना.
लेकिन लंदन में अब शुरू होने वाली पारिवारिक रस्साकशी के बीच उन्हें अपने घर दुबई में राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है. बीते चार सालों से अर्थव्यवस्था ख़ासी धीमी है और तेल के दाम क्षेत्रीय तनाव के बाद लगातार नीचे जा रहे हैं.
यह क़ानूनी लड़ाई जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला के लिए भी ख़ासी चिंतित करने वाली है क्योंकि यूएई और उसके सहयोगी सऊदी अरब से जॉर्डन को सरकारी आर्थिक मदद मिलती है.
राजकुमारी हया कौन?
राजकुमारी हया का जन्म मई 1974 में हुआ है. उनके पिता जॉर्डन के शाह हुसैन थे जबकि मां महारानी आलिया अल-हुसैन थीं.
जब राजकुमारी हया सिर्फ़ तीन साल की थीं तब एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मां की मौत हो गई थी.
राजकुमारी हया ने अपना बचपन ब्रिटेन में बिताया. उन्होंने दो प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई पूरी की. इनमें ब्रिस्टल का बैडमिंटन स्कूल और डॉर्सेट का ब्रायनस्टन स्कूल शामिल हैं.
इसके बाद उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र में पढ़ाई की.
अपने कुछ पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें फै़लकनरी (बाज़ पालने का शौक), शूटिंग और बड़ी मशीनों का शौक है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया था कि जॉर्डन में बड़े ट्रक चलाने का लाइसेंस पाने वाली वो एकमात्र महिला थीं.
राजकुमारी हया को घुड़सवारी का भी शौक है. वो 20 साल की थीं तो उन्होंने घुड़सवारी को अपने करियर के तौर पर चुना था.
घुड़सवारी में राजकुमारी हया ने साल 2000 के ओलंपिक खेलों में जॉर्डन का प्रतिनिधित्व भी किया था, वो उस ओलंपिक खेलों में अपने देश की ध्वजवाहक भी थीं.
https://www.zoimas.com/post/72969
https://flipboard.com/@cirer2021/explore-procedure-for-iepf-unclaimed-shares-pforf389y
https://sites.google.com/fortherestofus.net/iepfunclaimedshares/home?authuser=1
https://www.vingle.net/posts/4178215
https://hallbook.com.br/posts/35257
https://network-79124.mn.co/posts/19357303?utm_source=manual
https://hempconnector.mn.co/posts/19357392?utm_source=manual
https://www.campusacada.com/posts/6648
https://www.minds.com/newsfeed/1320317776144896017
https://www.deviantart.com/kettyjohnson/status-update/IEPF-unclaimed-sharesWe-have-covered-901479698
https://inspire-breathwork.mn.co/posts/19357826
https://medium.com/@cirer99990/iepf-unclaimed-shares-bec747e25ab2
https://network-90246.mn.co/members/9600021
https://armidale.adposta.com/iepf-unclaimed-shares-767951
https://gallery6islamabad.com/members/cirer/profile/
https://raptornails.com/hangout/members/cirer99990wolfpat-com/
Comments
Post a Comment