पंजाब चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने ख़ुद को क्यों बताया दुनिया का सबसे 'स्वीट आतंकवादी'
पंजाब चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने ख़ुद को क्यों बताया दुनिया का सबसे 'स्वीट आतंकवादी'
पंजाब विधानसभा चुनाव में 20 फ़रवरी को वोटिंग से पहले एक बार फिर 'खालिस्तान' का मुद्दा सामने आया है.
आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि पंजाब में चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल अलगाववादी तत्वों का समर्थन लेने को तैयार थे.
कुमार विश्वास ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा था, "एक दिन उन्होंने मुझसे यह तक कहा था कि वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र देश के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे."
इस मामले को तूल पकड़ता देख शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने सफ़ाई दी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ख़ुद को 'स्वीट आंतकवादी' करार दिया है.
केजरीवाल की सफ़ाई
अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों पर सांठगांठ कर अपने ख़िलाफ़ साजिश का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा, ''ये सारे लोग इकट्ठे हो गए हैं. ये कह रहे हैं कि पिछले 10 साल से केजरीवाल देश के 2 टुकड़े करने का प्लान बना रहा है. फिर मैं इनमें से एक का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा. ये तो कॉमेडी है. 10 साल में 3 साल कांग्रेस की सरकार थी, पिछले 7 साल से बीजेपी की सरकार थी. क्या ये लोग सो रहे थे. एजेंसियां क्या कर रही थीं. मुझे इनकी बात सुनकर हंसी आ रही है.''
केजरीवाल ने कहा, ''शायद मैं दुनिया का सबसे 'स्वीट' आतंकवादी हूं, जो लोगों के लिए अस्पताल बनवाता है, स्कूल बनवाता है, सड़कें बनवाता है. बिजली फ़्री देता है, पानी ठीक करता है.''
इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने ये भी कहा कि "सौ साल पहले अंग्रेज़ों ने भगत सिंह को आतंकवादी बोला था और आज भगत सिंह के चेले को आतंकवादी साबित करने की कोशिश हो रही है." सोशल मीडिया पर केजरीवाल के इस बयान की भी काफ़ी चर्चा है.
केजरीवाल की सफ़ाई के बाद ये मुद्दा वोटिंग के वक़्त लोगों को कितना प्रभावित करता है, इसका आकलन अभी करना मुश्किल है. लेकिन चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में इसको लेकर सियासत खूब हुई.
केजरीवाल पर हमलवार विपक्षी पार्टियां
बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक कुमार विश्वास के बयान का हवाला देकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को घेर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फाजिल्का की जनसभा में अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, ''कल इनके एक पुराने विश्वस्त साथी, जो पिछले चुनाव में पंजाब के प्रभारी और ख़ासमख़ास दोस्त रहे शख़्स, ने ख़तरनाक आरोप लगाया है. दर्द हुआ होगा तब ही उन्होंने बयान दिया. उन्होंने इनके (अरविंद केजरीवाल) चरित्र का जो वर्णन किया है, इसे गंभीरता से लेने की ज़रूरत है."
प्रधानमंत्री ने कहा, "ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुए हैं. ये लोग सत्ता के लिए अलगाववादियों से हाथ मिलाने को तैयार हैं. सत्ता पाने के लिए इन लोगों को अगर देश भी तोड़ना पड़े तो ये उसके लिए तैयार हैं. इनका एजेंडा और पाकिस्तान का एजेंडा अलग है ही नहीं."
उधर इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल को घेरने में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कुमार विश्वास के आरोपों की जांच की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पंजाब के बस्सी पठानां में हुई रैली में कुमार विश्वास के बयान को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा.
राहुल ने कहा, "कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है. उनके आरोप के बारे में अरविंद केजरीवाल जी एक शब्द नहीं कह पा रहे रहे हैं. उन्हें जवाब देना चाहिए. उन्हें सीधा जवाब देना चाहिए कि कुमार विश्वास झूठ बोल रहे हैं या सच? केजरीवाल जवाब इसलिए नहीं दे रहे हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी के फाउंडर (कुमार विश्वास) सच बोल रहे हैं."
हालांकि गुरुवार को पंजाब के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कुमार विश्वास के इस बयान पर रोक लगा दी थी. कुमार विश्वास के इंटरव्यू को आयोग ने अपने बयान में सांप्रदायिक और नफ़रती बताया था. लेकिन कुछ घंटों बाद ही ये रोक हटा ली गई.
ये पहला मौक़ा नहीं जब खालिस्तान का मुद्दा पंजाब चुनाव से पहले उठा हो.
https://www.behance.net/gallery/137508625/How-APIs-Can-Drive-Your-NBFC-Business-To-Heights
https://www.onfeetnation.com/profiles/blogs/how-nbfc-embarking-higher-growth-rate-in-india
https://www.itsmypost.com/a-complete-guide-for-recovery-of-shares-in-india/
https://www.articleted.com/p/126423
https://vocal.media/stories/itc-shares-recovery-of-shares-guide-by-muds
https://in.pinterest.com/pin/881861170756528647
https://www.reddit.com/user/legaladvisordelhi/comments/sui25k/nbfc_guidelines/
https://medium.com/@cirer99990/nbfc-incorporation-nbfc-compliance-norms-c54392b5ffe4
https://www.minds.com/newsfeed/1340935881254506502
https://legaladvisorr.tumblr.com/post/676415512935366656/nbfc-incorporation-nbfc-compliance-norms
https://www.vingle.net/posts/4272930
https://flipboard.com/@cirer2021/nbfc-incorporation-nbfc-compliance-norms-oliutarby
https://www.deviantart.com/kettyjohnson/status-update/NBFC-Incorporation-NBFC-Compliance-907285919
https://www.zoimas.com/post/84613
https://www.viki.com/users/jacax69143_610/about
https://gettogether.community/profile/29318/
https://www.shebuildsbrands.com/profile/jacax69143/profile
https://beranda.mn.co/members/10254399
https://app.geniusu.com/users/1701513
http://projects.umwhistory.org/cwh/myomeka/posters/show/31291
https://experiment.com/users/jjacax
https://www.slidebatch.com/default/profile/kettymuds-gmailcom-google
https://lottiefiles.com/iczucfbppl
https://community.foundry.com/profile/kettymuds/about
https://ensemblepourleclimat.est-ensemble.fr/profiles/jacax/timeline
https://boldideas.puzzle.ch/profiles/jacax/timeline
https://caramellaapp.com/private/qgvO-7sht/JJOKM34Nd/untitled
https://www.itsmypost.com/?p=35479&preview=true
https://vocal.media/stories/sexual-harassment-at-workplace-act-implementation-guide
https://www.bloglovin.com/@kettymuds/posts
https://www.behance.net/gallery/137680881/MJ-Akbar-vs-Priya-Ramani-How-POSH-Assured-Victory
Comments
Post a Comment