रूस और यूक्रेनः किसकी सेना कितनी मज़बूत?
रूस और यूक्रेनः किसकी सेना कितनी मज़बूत?
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में सेना भेजने के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने यूक्रेन में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले दो इलाक़ों को स्वतंत्र राज्य के तौर पर मान्यता देने के बाद ये क़दम उठाया है.
रूसी राष्ट्रपति का कहना है कि उनकी सेना वहाँ "शांति बनाए रखने के लिए" जा रही है. अमेरिका ने इसे बकवास बताया है.
इसके बाद अब तस्वीरें आ रही हैं कि रूसी सेना यूक्रेन के इन दो इलाक़ों की ओर बढ़ रही है. रूस ने पिछले कई महीनों से यूक्रेन की सीमा पर लगभग दो लाख ( 190,000) सैन्यकर्मियों को तैनात कर रखा था. इन्हीं में से सैन्य टुकड़ियाँ अब यूक्रेन की सीमा पार कर दाख़िल होंगी.
रूसी सेना के इस जमावड़े में टैंक और गोला-बारुद तो है ही, उन्हें वायुसेना और नौसेना का भी सहयोग मिल रहा है.
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि उनके देश को "ना तो किसी बात का और ना किसी व्यक्ति का" डर है.
रूसी सैनिकों की संख्या कितनी है?
ऐसा अनुमान है कि यूक्रेन और उसके आस-पास रूसी सैनिकों की संख्या हाल के सप्ताह में एक लाख से एक लाख 90 हज़ार के बीच हो सकती है.
पिछले शुक्रवार को अमेरिका ने कहा था कि यूक्रेन और उसके आस-पास रूस ने 169,000 से 190,000 के बीच सैनिक तैनात कर रखे हैं.
यूरोपीय सुरक्षा और सहयोग संगठन ओएससीई में अमेरिकी राजदूत माइकल कारपेंटर ने कहा था- "इस संख्या में यूक्रेन की सीमा के आसपास, और बेलारूस में तथा कब्ज़ा किए हुए क्षेत्र क्राइमिया में तैनात सैनिक शामिल हैं. इनके अलावा इस संख्या में इन इलाक़ों में रूसी सुरक्षा गार्ड और अन्य घरेलू सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं. साथ ही पूर्वी यूक्रेन में रूस की अगुआई वाली सेनाएँ भी इस संख्या में शामिल हैं."
वहीं इससे पहले ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वॉलेस ने कहा था कि रूसी थल सेना के 60% सैनिक रूस और बेलारूस की सीमा के पास जुटे हुए हैं.
रूस और बेलारूस के सैनिकों ने हाल ही में सैन्य अभ्यास किय था
उधर यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने ये संख्या 149,000 बताई थी.
इस सबके बारे में रूस ने कुछ स्पष्ट नहीं कहा है. संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप-राजदूत दमित्री पोलांस्की ने कहा - "ये सब हमारे पश्चिम के साथियों के दिमाग़ की उपज है."
पिछले सप्ताह रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि उनके दक्षिण और पश्चिम के ज़िलों की कुछ सैन्य टुकड़ियों ने अपना अभ्यास ख़त्म कर लिया है और वो अपने स्थायी ठिकानों पर लौट रहे हैं.
रूस की तुलना में कहां खड़ी है यूक्रेन की सेना
मगर सैन्य संगठन नेटो का कहना था कि उसे ज़मीन पर इसका कोई सबूत नहीं दिखा है.
नेटो महासचिव जेन्स स्टोल्टनबर्ग ने तब कहा था, "इसके उलट, ऐसा लगता है रूस सैन्य बंदोबस्त बढ़ाता जा रहा है."
पश्चिम के अधिकारियों ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया है कि अभी जो ख़ुफ़िया जानकारी मिल रही है उससे ऐसा लगता है रूसी सैनिक उस रेंज में पहुँच चुके हैं जहाँ से यूक्रेन पर हमला बोला जा सकता है.
उनका कहना है कि उनकी दो-तिहाई सेना सीमा से 50 किलोमीटर से भीतर के दायरे में हैं.
https://www.zoimas.com/post/85963
https://flipboard.com/@cirer2021/micro-finance-company-registration-o794a1nay
https://www.vingle.net/posts/4283406
https://legaladvisorr.tumblr.com/post/676968694675619840/micro-finance-company-registration
https://www.minds.com/newsfeed/1343148791506669570
https://medium.com/@cirer99990/micro-finance-company-registration-1c55d4e6045d
https://www.reddit.com/user/legaladvisordelhi/comments/szcyod/micro_finance_company_registration/
https://in.pinterest.com/pin/881861170756607497
http://www.galaxyforums.net/forum/members/64525.html
https://rainplatform.wtelecom.es/user/62390/
https://www.hebergementweb.org/members/wefonep.218982/
http://www.newdirt.org/forums/users/wefonep/
https://www.stalf.co.uk/profile/wefonep449/profile
Comments
Post a Comment