Posts

Showing posts from March, 2022

बोरिस नेम्त्सोव : पुतिन के प्रतिद्वंद्वी की हत्या से क्या है सरकारी जासूस का कनेक्शन?

Image
  रूस के प्रमुख विपक्षी नेता ओर पूर्व उप प्रधानमंत्री बोरिस नेम्त्सोव की 27 फ़रवरी 2015 को मॉस्को में हत्या कर दी गई थी. उन्हें क्रेमलिन से चंद क़दम की दूरी पर गोली मारी गई थी. काफ़ी समय से चल रही एक पड़ताल से जानकारी मिली है कि गोली मारे जाने के क़रीब एक साल पहले से रूस का एक जासूस उनका चुपचाप पीछा कर रहा था. वो जासूस राजनीतिक हत्या करने वाले एक समूह से जुड़ा हुआ था. व्लादिमीर पुतिन के सत्ता में आने के बाद से हुईं राजनीतिक हत्याओं में नेम्त्सोव की हत्या का केस सबसे हाई-प्रोफ़ाइल रहा है. हालांकि रूस के अधिकारी इस मामले में अपनी किसी भूमिका से साफ़ इनकार करते हैं. इस बारे में पड़ताल करने पर बेलिंगकैट, द इनसाइडर और  बीबीसी  को पुख़्ता सबूत मिले हैं कि बोरिस नेम्त्सोव की हत्या से पहले उनकी 13 यात्राओं के दौरान उनका चोरी छिपे पीछा किया गया. बोरिस नेम्त्सोव रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घोर विरोधी थे. वो 1990 के दशक में तेज़ी से उभरे और तब के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन के अधीन उप प्रधानमंत्री के तौर पर काम किया. तब ये माना जाने लगा था कि वो ही येल्तसिन के उत्तराधिकारी हो...

इथियोपिया में फ़िरौती के लिए अगवा किए गए छह भारतीय नागरिक रिहा

Image
LEILAC Copyright: LEILAC सीमेंट फैक्टरी (फाइल फोटो) Image caption: सीमेंट फैक्टरी (फाइल फोटो) इथियोपिया में अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के लिए अगवा किए गए छह भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया है. इन भारतीय नागरिकों और उनके अनुवादकों को राजधानी अदीस अबाबा से तीस मील दूर एक छोटे कस्बे में रखा गया था. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में एक सीमेंट फ़ैक्टरी के खनन स्थल से 27 लोगों को अगवा किया गया था जिसमें से छह भारतीय नागरिक थे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, अपहरणकर्ताओं ने 27 में से 18 लोगों को बीती दस मार्च को रिहा कर दिया था. इसके बाद छह भारतीय नागरिकों और उनके तीन अनुवादकों को हथियारबंद अपहरणकर्ताओं ने बंदी बनाकर रखा था और इन्हें छोड़ने के लिए 4.8 लाख अमेरिकी डॉलर की फिरौती की मांग की थी. क्षेत्रीय प्रशासक गिरमा वायेस्सा ने बीबीसी को बताया है कि इन लोगों को छुड़ा लिया गया है. हालांकि, उन्होंने इस बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी है. उन्होंने कहा है कि वह इस क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं में कमी लाने के लिए सुरक्षाबलों और समुदाय के साथ काम कर रहे थे. इथियोपियाई सरकार अक्सर इस तरह के हमलों के लिए ह...